वतन प्रेमियों में मेरा नाम आए

*मुखड़ा*
ये जोशो जवानी किसी काम आए
वतन प्रेमियों में मेरा नाम आए
हे मां भारती मैं, तेरा लाड़ला हूं
मेरा जर्रा जर्रा तेरे काम आए

*अंतरा 1*
वो झांसी की रानी, वो बूढ़े कुंवर सिंह
वो तात्या व अनगिन वो योद्धा हमारे
करो याद उनको हो तुम जिनसे जिंदा
जिन्हे तुम हो भूले जेहन से तुम्हारे

कि जिनके करम से हम आजादी पाए 
वतन प्रेमियों में मेरा नाम आए
ये जोशो जवानी किसी काम आए
वतन प्रेमियों में मेरा नाम आए

*अंतरा 2*
खुदीराम ने तो वतन को चुना था
था अठरह बरस सूली पर चढ़ गया था
भगत सिंह, सुखदेव तो जंगजू थे
कहां उनसे पीछे कहीं राजगुरु थे

वो हमको शहादत का जज्बा सिखाए 
वतन प्रेमियों में मेरा नाम आए
ये जोशो जवानी किसी काम आए
वतन प्रेमियों में मेरा नाम आए

*अंतरा 3*
हुआ बदला पूरा तभी जलियांवाला
कि जब उधम सिंह ने डायर को मारा
थे आजाद और बोस, विनायक सावरकर
हिला जिनसे अंग्रेजी साम्राज्य सारा

न क्षण भर भी विश्राम, आराम पाए 
वतन प्रेमियों में मेरा नाम आए
ये जोशो जवानी किसी काम आए
वतन प्रेमियों में मेरा नाम आए

*अंतरा 4*
शहादत से हमको मिली हैं ये सांसें
ये आजादी रखनी है हमको बचा के
न मानो कि हमने ये पाई मुफत में
मिली हमको ये लाखों जानें गंवा के

हमारा तिरंगा उस अंबर पे छाए 
वतन प्रेमियों में मेरा नाम आए
ये जोशो जवानी किसी काम आए
वतन प्रेमियों में मेरा नाम आए
हे मां भारती मैं, तेरा लाड़ला हूं
मेरा जर्रा जर्रा तेरे काम आए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज, अभी नशे का सामान छोड़ दीजिए

पत्रकारों के लिए विशेष रचना

सबके पास कुछ ना कुछ सुझाव होना चाहिए।