संदेश

मेरे हाइकु लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हाइकु 3

चित्र
*********** 1. "शब्द" संसार फैलाए सूविचार सुख आधार 2. "शब्द" रचना जब जुबान से हो "राम" बचना 3. "शब्द" विन्यास करने का प्रयास देता है आस 4. "शब्द" बोलते मन में छुपे राज़ "राम" खोलते 5. "शब्द" तोलिए मनोभाव खोलिए फिर बोलिए *************

हाइकु 2

चित्र
1 ********** सौभाग्यशाली मात-पिता की गोद बेटियों वाली *********** 2 ************ पुष्प बेटियाँ कहते अभिशाप जघन्य पाप ************* 3 ********* बेटियाँ बोझ कैसी यह घिनौनी मानव सोच ********** 4 ********** अब सबला माँ, बहन, बेटियाँ, नही अबला ********** 5 ************* पिता का मान बेटियाँ माँ की शान शक्ति महान ************** 6 *********** छीनो न श्वास कन्या वध पाप है करो विश्वास ************

हाइकु 1

चित्र
1 ======= जिंदगी अर्थ हँसना, मुस्कुराना जीने की शर्त ======= 2 ======= जिंदगी गर्त गम में डूब जाना आँसू है व्यर्थ ======= 3 ======= जिंदगी अर्थ सुनहरी यादों की धुंधली पर्त ======= 4 ======= जिंदगी पथ मानव है पथिक मौत गंतव्य ======= 5 ======== कोई भी कहीं कायदा-ए-जिंदगी समझा नही ======== 6 ======= सत्य विचार जिंदगी का अर्थ है परोपकार =======