आज, अभी नशे का सामान छोड़ दीजिए




दिल होकर बीमार, जिसकी हालत तार तार

कहता है कि आप धूम्रपान छोड़ दीजिए।


लीवर है खराब, डॉक्टर देते हैं जवाब

आप जाना दारू की दुकान छोड़ दीजिए।


काले लाल दांत, नहीं होते है बर्दाश्त

आप गुटखा, खैनी और पान छोड़ दीजिए।


लग गई है लत, कैसे छूटेगी कमबख्त

आप देना फालतू का ज्ञान छोड़ दीजिए।


छोड़ो ये नशा और अपने मन को मना

मजबूती से अपने दिल में ठान छोड़ दीजिए।


नशे से बर्बाद, लोग करते हैं फरियाद

आज, अभी नशे का सामान छोड़ दीजिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारों के लिए विशेष रचना

सबके पास कुछ ना कुछ सुझाव होना चाहिए।