सर मोक्षगुंडम विश्वैश्वरैया, जिन्हें आधुनिक भारतवर्ष का विश्वकर्मा भी कहा जाता है। (अभियंता दिवस पर विशेष)

भारतवर्ष में अभियंता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को भारतवर्ष में अभियंता दिवस के रूप मनाया जाता है। इस दिन भारतवर्ष में सभी अभियंताओं एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद करके उनके सम्मान स्वरूप इस दिवस को मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त 15 सितंबर एक महापुरुष की जन्म दिवस भी है जो कि एक उच्चकोटि के महान अभियंता थे और उनका नाम है सर मोक्षगुंडम विश्वैश्वरैया जिन्हें आधुनिक भारतवर्ष का विश्वकर्मा भी कहा जाता है। उन्होने ब्रिटिश शासनकाल से लेकर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद तक कार्य किया और इस कार्यकाल में उन्होंने कई महान उपलब्धियां भी हासिल की। सन 1955 में उन्हें भारतवर्ष के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गयाl भारत सरकार द्वारा सन 1968 में सर मोक्षगुंडम विश्वैश्वरैया को मरणोपरांत उनके द्वारा किए गए महान कार्यों के लिए श्रद्धांजली प्रदान करने हेतु उनकी जन्म तिथि को ‘ अभियंता दिवस ’ घोषित किया गया और तभी से प्रत्येक वर्ष उन्हीं की याद में हम अभि...