पुस्तक का नाम-मुक्ति, लेखक-रामचन्द्र श्रीवास्तव

पुस्तक का नाम-मुक्ति लेखक-रामचन्द्र श्रीवास्तव आभार मेरी यह प्रथम पुस्तक उन सभी लोगों को समर्पित है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे निरंतर लिखते रहने के लिए प्रेरित किया l मेरी यह पुस्तक उन सभी के प्रति भी समर्पित है जो मेरी आलोचना कर मेरे लेखन में सुधार कार्य के भागी रहे l मैं उन सभी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए यह पुस्तक उन्हें समर्पित करता हूँ l इस पुस्तक में आप पढेंगे- प्रस्तावना 1. उधेड़बुन 2. पूर्व स्मृति 3. मनहूस ख़बर 4. पछतावा 5. नई शुरुआत 6. वो हादसा 7. पूरक 8. आत्मग्लानि 9. इच्छापूर्ति 10. पुनरावृत्ति 11. मुक्ति प्रस्तावना यह पुस्तक एक कल्पनाशील कहानी पर आधारित है l यह पुस्तक नायक के जीवन के विभिन्न पहलुओं के द्वारा पाठक को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करती है l वैसे तो यह पुस्तक पाठकों के मनोरंजन के लिए लिखी गई है परन्तु यह पुस्तक मानवीय और नैतिक मूल्यों का समर्थन करते हुए शिक्षाप्...