तो चलिए

इस जिंदगी के चक्र में , निरंतर बदलाव होते रहते हैं , बदलती हुई दुनिया के साथ , हमारी जिंदगी भी बदलती है। *** कुछ खुशियां होती हैं और कुछ दुख , कुछ मुस्कान होती हैं और कुछ रुख । पर जब भी मुसीबतें आती हैं , एक नई ताकत सामने आती है । *** ये जिंदगी एक सफर है , जिसमें हर एक कदम से , हमारी उम्मीद है । हर एक मोड़ पर , हमें कुछ सीखने को मिलता है , जीवन का ये सफर , हमें नई दिशाएँ दिखलाता है । *** कभी सपनों की उड़ान भरते हैं , कभी दुखी मन को समझाते हैं । जीवन की हर चुनौती लेकर उसे रोज जीते जाते हैं । *** जब दुखों से जिंदगी , हमें तंग करती है । तो कविताओं के जरिए , हम उनसे लड़ते हैं । कविताएं हमें नया हौसला देती हैं । और जीवन के हर मोड़ पर सहारा बनती हैं । *** तो चलिए , इस सफर में साथ चलते हैं । नई दिशाएँ ढूंढते हैं । हर चुनौती से लड़ते हैं । और जीवन के हर पल को , खूब जीते हैं। *** "आओ चलें...