संदेश

ट्वेन्टी ट्वेन्टी वर्ल्ड कप की लख लख बधाइयां

चित्र
दो हजार चौबीस उनत्तीस जून। कैरेबियाई जमीं पर भारतीय जुनून।। पहले विराट की विराट पारी। फिर ट्वेन्टी ट्वेन्टी से सन्यास की बारी।। सूर्य कुमार यादव का जबरदस्त कैच। छीन लिया पंजे में फंसा हुआ मैच।। विराट, अक्षर और शिवम की बल्लेबाजी। बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक के गेंदबाजी।। बेकार नही गए रोहित शर्मा के आंसू। भारत का प्रदर्शन रहा शानदार धांसू।। वर्ल्ड कप हाथ में, खिलखिलाते चेहरे थे। देश के विजयी क्षण आंखों में गहरे थे।। करो स्वागत, विजेताओं का, बजाओ शहनाइयां। ट्वेन्टी ट्वेन्टी वर्ल्ड कप की लख लख बधाइयां।।

हो गर महफिल सजी और मंच पर तुम हो

चित्र
हो गर महफिल सजी और मंच पर तुम हो, गजल उम्मीद से लबरेज गा देना। तुम्हारा नाम भी गूंजे फिजाओं मे, कुछ ऐसा काम तुम करके दिखा देना।। बहुत उम्मीद‌ है मां बाप को तुमसे, न उनका नाम मिटटी में मिला देना। अगर तुमने किया अहसान लोगों पर, तो नेकी कर के दरिया में बहा देना।। बहुत मजलूम भी इन बस्तीयों में हैं, हो मुमकिन तो उन्हें थोड़ा हँसा देना। यहाँ कुछ हैं कि जो सोए है सदियों से, जरा सा शोर कर उनको जगा देना।। अगर मिलना हो मुझसे इतना बस करना, कि मेरा नाम लोगों को बता देना। जनाजा ही फकत सच है जमाने में, हो जिंदा जब तलक सबको दुआ देना।। बहुत मुश्किल से होता है यकीं हासिल, किसी को जिन्दगी में ना दगा देना। बहुत रोड़े पड़े हैं तेरी राहों मे, उन्हें सीखो मुहब्बत से हटा देना।। यही अच्छा कि बातों से सुलझ जाए, बहुत आसान शोलों को हवा देना।। किसी की जिन्दगी का नूर गर तुम हो, तो उसको भूलकर भी ना भुला देना।। मुआफी भी तो होती है जमाने में, जरूरी तो नहीं सबको सजा देना। जिन्होंने अब तलक पाला तुम्हें देकर के खूँ, नहीं अच्छा उन्हें घर से भगा देना।।

कौन हैं ये लोग

चित्र
संयम ने मुझ‌को मौन किया, क्रोध ने छीने लोग। संघर्ष ने बल दिया, तनाव ने दिया है रोग।। सारा खेल इच्छाओं का है, वरना सब संयोग। जो मिला उससे खुश नहीं, जो नहीं उसका वियोग।। मैं मानव, अपनें दायरे से ज्यादा मांगू। तभी शायद, लगता है तन को रोग।। मुझे मानना होगा सत्य, समय और प्रत्यक्ष लोग। जरा पहचानना होगा, मुझे उदास करने वाले, कौन हैं ये लोग।।

ये मेरी जिन्दगी की कहानी है

चित्र
कतरा कतरा मुट्ठी से सरकती रेत है। बिन बादल बिन बारिश के बंजर खेत है।। ये मेरी जिन्दगी की कहानी है......... खालीपन है मेरी किस्मत और मेरे दरमियां। रस्ता कैसे ढूंढू मेरे हर तरफ है धुआं।। ये मेरी जिन्दगी की कहानी है......... गुलशन मेरा जीवन है पर खुशबू लापता। जीने की कोई वजह नहीं मैं फिर भी जी रहा।। हँसी होठों पे आंखों में पानी है। ये मेरी जिन्दगी की कहानी है............ ढूंढा जिसको जीवन भर वो मंजिल है कहां। बिन मंजिल बिन रस्ते के मैं चलता जा रहा।। जिन्दगी ने कहां मेरी मानी है। ये मेरी जिन्दगी की कहानी है............

तो चलिए

चित्र
  इस जिंदगी के चक्र में , निरंतर बदलाव होते रहते हैं , बदलती हुई दुनिया के साथ , हमारी जिंदगी भी बदलती है। *** कुछ खुशियां होती हैं और कुछ दुख , कुछ मुस्कान होती हैं और कुछ रुख । पर जब भी मुसीबतें आती हैं , एक नई ताकत सामने आती है । *** ये जिंदगी एक सफर है , जिसमें हर एक कदम से , हमारी उम्मीद है । हर एक मोड़ पर , हमें कुछ सीखने को मिलता है , जीवन का ये सफर , हमें नई दिशाएँ दिखलाता है । *** कभी सपनों की उड़ान भरते हैं , कभी दुखी मन को समझाते हैं । जीवन की हर चुनौती लेकर उसे रोज जीते जाते हैं । *** जब दुखों से जिंदगी , हमें तंग करती है । तो कविताओं के जरिए , हम उनसे लड़ते हैं । कविताएं हमें नया हौसला देती हैं । और जीवन के हर मोड़ पर सहारा बनती हैं । *** तो चलिए , इस सफर में साथ चलते हैं । नई दिशाएँ ढूंढते हैं । हर चुनौती से लड़ते हैं । और जीवन के हर पल को , खूब जीते हैं। *** "आओ चलें...

सफलता का हाथ

चित्र
जीवन का सफर है ये अब तक , कोई रुक नहीं सकता है इसमें , चलना होगा कदमों के साथ। बस जो चलते रहते हैं , उन्हीं को मिलता है , सफलता का हाथ।। *** हर आगे की दिशा में होते हैं संघर्ष , मिलती है बाधाएं , करना होगा पार। अपना वजुद सम्हाल कर , जीते हैं वहीं लोग , जो नहीं मानते हार।। बढ़ाते चलो कदम , हर चुनौती करने को पार। हो जाओ तैयार।। *** ज़िन्दगी में मिलती हैं कुछ खुशियाँ , तो कुछ दर्द भी , संभल कर सहना होगा। हो जाओ सख्त , नहीं छोड़ना है मंज़िल को , आगे बढ़ना होगा।। *** जीवन का सफर है ये अब तक , कोई रुक नहीं सकता है इसमें , चलना होगा कदमों के साथ। बस जो चलते रहते हैं , उन्हीं को मिलता है , सफलता का हाथ।। *** आओ चलें पुस्तक के कुछ अंश पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://notionpress.com/read/aao-chalen

लिए हिम्मत और हौसला

चित्र
  लिए हिम्मत और हौसला , चलना होगा , चलना होगा। फिर से आसमान की ओर , उड़ना होगा , उड़ना होगा।। *** जीवन की मुश्किलों से लड़ना होगा , रुकना नहीं , रुकना नहीं। सफलता की चाह में हो जाना तैयार , हारना नहीं , हारना नहीं।। *** दुनिया के सारे मुद्दों से निपटना होगा , आगे बढ़ना होगा , आगे बढ़ना होगा। मुस्कुराते हुए जीवन का मजा उठाना होगा , खुश रहना होगा , खुश रहना होगा।। *** जीवन का सफर है लम्बा और कठिन पर , चलना होगा , चलना होगा। दुःखों से नहीं हारेंगे हम कभी भी , अपनी खुशियों की दिशा में बढ़ते जाना होगा।। *** आओ चलें पुस्तक के कुछ अंश पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://notionpress.com/read/aao-chalen