ट्वेन्टी ट्वेन्टी वर्ल्ड कप की लख लख बधाइयां
कैरेबियाई जमीं पर भारतीय जुनून।।
पहले विराट की विराट पारी।
फिर ट्वेन्टी ट्वेन्टी से सन्यास की बारी।।
सूर्य कुमार यादव का जबरदस्त कैच।
छीन लिया पंजे में फंसा हुआ मैच।।
विराट, अक्षर और शिवम की बल्लेबाजी।
बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक के गेंदबाजी।।
बेकार नही गए रोहित शर्मा के आंसू।
भारत का प्रदर्शन रहा शानदार धांसू।।
वर्ल्ड कप हाथ में, खिलखिलाते चेहरे थे।
देश के विजयी क्षण आंखों में गहरे थे।।
करो स्वागत, विजेताओं का, बजाओ शहनाइयां।
ट्वेन्टी ट्वेन्टी वर्ल्ड कप की लख लख बधाइयां।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें