संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पापा की परी

चित्र
तुम भी कितनी प्यारी बातें करती हो, बातों से कानों में मधुरस भरती हो। छोटी सी चिड़िया हो, जो पर फैलाए, उड़ती रहती क्यों ना कभी ठहरती हो। रोज बहाने, नये-पुराने होठों पर, नई कहानी नित-नित ही तुम गढ़ती हो। करता हूं जब बातें पढ़ने-लिखने की, पढ़ने से तो ज्यादा कहीं झगड़ती हो। जब से पैदा हुई, नापता ऊंचाई, दिन दूनी तुम रात चौगुनी बढ़ती हो। मनपसंद की जब न कोई चीज़ मिले, ज़िद करती हो कभी, कभी तुम लड़ती हो। कभी लगे जो चोट मुझे, मैं सहलाऊं, गोल बना कपड़े का, फूंक, रगड़ती हो। अगर दिखूं ना कभी तुम्हे कुछ दिन तक मैं, जाने किस अनजाने भय से डरती हो। कभी तुम्हारी टांग खींच लूं थोड़ी सी, बुरा मान जाती हो और बिगड़ती हो। अगर ध्यान ना कोई दे और छूट मिले, तो तुम दिनभर घर में दंगल करती हो। कभी देखती मम्मी को मेकअप करते, क्रीम पाउडर ज्यादा लगा संवरती हो। कभी शरारत करने पर जब डांट पड़े, खुद ही रोनी सूरत बना अकड़ती हो। अगर करे तारीफ जरा सी कोई भी, तुरत चने के झाड़ के ऊपर चढ़ती हो। अपनी सारी करतूतों की लिस्ट बना, सब गलती छोटे भाई पर मढ़ती हो। दुखी देखकर पापा को रोती हो तुम, पापा पर तुम कितनी जान छिड़क...

इस दिल का अफसाना

चित्र
  ये प्यार न ठुकराना, ना समझो अनजाना। दिल दिल से कहता है, जज़्बात समझ जाना। माना कि ये दिल मेरा, बन बैठा दीवाना। इकरार करे कैसे, मुश्किल है समझाना। चाहत तो है दिल की, हाल-ए-दिल बतलाना। नफरत को हसरत का, पागलपन दिखलाना। एक रोज़ यकीं हमको, होगा तुमको आना। जिस दिन तुम समझोगे, इस दिल का अफसाना।

घाव

चित्र
  मुझसे कुछ ना कहो, मन के घाव गहरे हैं। अच्छे स्वभाव की उम्मीद ना करो, मन में क्रोध के पहरे हैं।। आप सब वही हो, जिन्होंने मुझे घाव दिया है। गुनाह मेरा ये है कि मैंने, प्रेम का छांव दिया है।। बड़ा दिल दुख गया है मेरा, शब्द मन में ठहरे हैं। अच्छे स्वभाव की उम्मीद ना करो, मन में क्रोध के पहरे हैं।। सभी से अच्छा व्यवहार करूं, ये मेरा स्वभाव है। सब इसके लायक नहीं, इसलिये मन में घाव है।। और मजबूत बन सकूं, इसलिये क्रोध का ताव है। मेरे मन के घाव का कारण, मेरा अपना स्वभाव है।।

इज्जत से ईश आपको अशफ़ाक करेगा

चित्र
  कहता है दिल, जो दिल की भावना को ना समझे। तो आपकी इज्जत, ये दिल क्या खाक करेगा।। जब बार बार पूछें और जवाब ना मिले। तब फैसले दिल अपने ही बेबाक करेगा।। इज्जत जो चाहते हैं तो इज्जत भी दीजिए। अपमान का एक घूंट भी सब राख करेगा।। जब खुद को ही, औरों में भी देखेंगे, पाएंगे। इज्जत से ईश आपको, अशफ़ाक करेगा।।

पाइथागोरस प्रमेय बच्चों, है बहुत आसान

चित्र
पाइथागोरस प्रमेय को जान। पाइथागोरस प्रमेय बच्चों, है बहुत आसान।। लम्ब, आधार, कर्ण है, भुजा समकोण त्रिभुज की। कर्ण अग्रज की निशानी, लम्ब आधार अनुज की।। सिद्ध किया पाइथागोरस ने, देकर ठोस प्रमाण। पाइ‌थागोरस प्रमेय को जान। पाइथागोरस प्रमेय बच्चों, है बहुत आसान।। लम्ब, आधार का बच्चों, पृथक ही वर्ग निकालो। जोड़ दोनो वर्गों को संग आपस में मिला लो।। वर्गमूल जो उसका निकले, होगा कर्ण समान। पाइथागोरस प्रमेय को जान। पाइथागोरस प्रमेय बच्चों, है बहुत आसान।। कर्ण और लम्ब का बच्चों, पृथक ही वर्ग निकालो। कर्ण के वर्ग से बच्चों लम्ब का वर्ग घटा लो।। वर्गमूल उसका निकलेगा, जो आधार समान। पाइथागोरस प्रमेय को जान। पाइथागोरस प्रमेय बच्चों, है बहुत आसान।। कर्ण, आधार का बच्चों, पृथक ही वर्ग निकालो। कर्ण के वर्ग से अब तुम, वर्ग आधार घटा लो।। वर्गमूल निकलेगा फिर जो होगा लम्ब समान। पाइथागोरस प्रमेय को जान। पाइथागोरस प्रमेय बच्चों, है बहुत आसान।।