हाइकु 3


***********
1.
"शब्द" संसार
फैलाए सूविचार
सुख आधार

2.
"शब्द" रचना
जब जुबान से हो
"राम" बचना

3.
"शब्द" विन्यास
करने का प्रयास
देता है आस

4.
"शब्द" बोलते
मन में छुपे राज़
"राम" खोलते

5.
"शब्द" तोलिए
मनोभाव खोलिए
फिर बोलिए
*************

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज, अभी नशे का सामान छोड़ दीजिए

पत्रकारों के लिए विशेष रचना

सबके पास कुछ ना कुछ सुझाव होना चाहिए।