संदेश

अक्टूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जैसे कोई कर्ज हो उमर भर ठहरा

चित्र
एक गुनाह कुछ यूं हमारे सर पर ठहरा  जैसे कोई कर्ज हो उमर भर ठहरा चला था ख़ाबों में देखे हर रास्ते पर मैं   जनम का अंधा मैं हर रास्ते पे जा कर ठहरा गया है जब से वो शक़्स जिसको हम वालिद कहते थे  हमारी आँखों में तब से है कोई समुंदर ठहरा उदासी का मौसम जिस बस्ती में छाया हो  समझो वही एक कोने में मेरा घर ठहरा लेकर आए कभी लिफ़ाफ़े में बंद एक खुश खबरी  कहां मुकद्दर में मेरे ऐसा कोई नामाबर ठहरा इश्क में होते हुए भी साथ था मैं दूसरी के भी  कैसे कह दूं की किसी का भी मैं उम्र भर ठहरा ये शगुफ़ नहीं है कहानी है ज़ीश्त की मेरी  फकत एक यही मुझमें अब तलक हुनर ठहरा "जदीद" ऐसी ग़ज़ल कहते हो कि मालूम होता है  अगले जमाने का तुमको कोई हो डर ठहरा Insta ID - @jadeed_nazmkaar Link - https://www.instagram.com/jadeed_nazmkaar?utm_source=qr&igsh=NzBud2hxNzhkOHo5

शून्य

चित्र
मैं शून्य क्यों मानती हूँ अपने आप को। आओ बताऊं कविता में अपने इतिहास को।। मेरी आन, बान, शान भारत मेरा देश है। जन्म स्थान बिहार जो मेरे लिए विशेष है।। 94,163 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाले बिहार में मैं अनीता शून्य हूँ। भारत के 2.86 प्रतिशत मानवों में मैं शून्य हूँ।। राज्यों के क्षेत्रफल में 12 वाँ इसका स्थान है। उत्तरी दिशा नेपाल से सटे मधुबनी के गांव अरेर में मेरा जहान है।। 173 फिट 53 मीटर समुद्र से बिहार की ऊंचाई है। लम्बाई 345 किमी और 483 किमी. चौड़ाई है।। शून्य से कम कुछ नहीं इसलिए खुद को मैं जीरो मानती हूँ। जीरो से हीरो का सफर तय निश्चित होगा ऐसा मैं मानती हूँ।।

चुभे क्यूं तीर सबको मेरी आवाज के

चित्र
चुभे क्यूं तीर सबको मेरी आवाज के  नाखून हैं क्या ये किसी चील बाज के गर हम में शोखी है नहीं तो हम चाहते भी ये है कि हमसे आके मिले लोग हों जो हममिज़ाज के मेरे मकां में कोई भी इंसान नहीं है पर  दो चार बोरे पड़े हुए है यूं ही अनाज के नगदी नहीं है जेब में मगर फोन पे में है  यूं ही कुछ ढाई सौ रुपए वो भी ब्याज के इतनी नादारी है की अब कैसे जुगाड़े हम  बिस्तर पर पड़ी मां के लिए पैसे इलाज के होते थे पहले लाखों में दो चार ही शायर  दो लाइन लिख के बच्चे बने हैं शायर आज के आखिर वो भी लटक गया एक पंखे से "जदीद"  सह नहीं पाया वो भी ताने समाज के Insta ID - @jadeed_nazmkaar Link - https://www.instagram.com/jadeed_nazmkaar?utm_source=qr&igsh=NzBud2hxNzhkOHo5

अभिभावक

चित्र
  प्रिय अभिभावक, आप वो सड़क हैं जो खुद एक जगह रहकर, सबको मंजिल तक पहुंचाते हैं। मेरे जीवन में, वो मिठास है आप, जो दिखते नहीं पर मंजिल की और प्रेम से ले पाते हैं। आपका संयम और संघर्ष, हम जैसों को, वृक्ष में लिपटे, बेल की तरह उठाते हैं। आप एक जगह रहकर, हमें मंजिल तक पहुंचाते हैं।। आप हमारे बीच में रहकर, हमें उठना, बढ़ना, संघर्ष व मर्यादा के साथ मेहनत की सीढ़ी पर चढ़ाते हैं। सड़क की तरह एक जगह रहकर, हमें मंजिल तक पहुंचाते हैं।। मैं अनीता झा अपने अभिभावक की आभारी हूँ। आपकी कृपा से शिक्षित हूँ, मैं बारम्बार आभारी हूँ।

मेला

चित्र
अपनो की भीड़ में, तेरा मन अकेला है। कैसे तुझे बताऊं जीवन में, सुख कम दुख का मेला है।। कुछ क्षण आए होगें तेरे जीवन में, जिसे तेरे मन ने रो रो के झेला है। तेरी आँखें नम होकर कह रही थी, तू अपनों की भीड़ में अकेला है।। तेरे पास भी मेरे जैसे, नाम के रिश्ते होगें। बस मन को इतना समझा, इनमें कुछ फरिश्ते होंगे।। तुझे प्यार मिला तो, तेरे भाव जाग गये। नम आँखें बता रही थी, दिल के घाव भाग गये।।

देखा नहीं गया

चित्र
खुद के अंदर खुद का मरना देखा नहीं गया ख्वाबों का यूं मातम करना देखा नहीं गया हम आए थे शहर तुम्हारे कल तुमसे मिलने मिले बगैर ही हिजरत करना देखा नहीं गया कैसी कैसी चाहत मेरी तुमसे हैं इश्क में हर चाहत का रोज बिखरना देखा नहीं गया कोई न कोई नया घाव जिस्म को हर एक दिन है रोजाना एक ज़ख्म निखरना देखा नहीं गया कभी कभी तो कुछ थोड़ी खुशियां घर आती हैं अब इस तरीके घर संवरना देखा नहीं गया धीरे धीरे एक एक सांसें रोज घट रही बूंद बूंद का दरिया भरना देखा नहीं गया चाट गई है सुकून नींद मेरी वो एक सूरत इन हालों दिन रात गुजरना देखा नहीं गया भीड़ में मेरा चर्चा "जदीद" अब तो रहने दो मुझसे यूं अजमत का उतरना देखा नहीं गया Insta ID - @jadeed_nazmkaar Link - https://www.instagram.com/jadeed_nazmkaar?utm_source=qr&igsh=NzBud2hxNzhkOHo5

समय

चित्र
  हूं घिरा मैं कांटों से हर ओर से जैसे बुरा चलता मेरा समय है अभी छुपता फिरता हूं ना जाने क्यों आज कल किसका खाता मुझे ऐसा भय है अभी ना सहारा कोई मेरा दिखता यहां किनारा भी कश्ती को मिल न रहा जब से खोया उन्हें है तो ऐसा लगे कि खोने को अब मेरे  कुछ न रहा विफलताओं से पस्त ये जीवन मेरा ना कविता को मिलती ही लय है अभी हूं घिरा मैं कांटों से हर ओर से जैसे बुरा चलता मेरा समय है अभी सारे सपने मेरे अब व्यर्थ हुए पसरे चहुं ओर निराशा के अर्थ हुए जतन खुद के लिए तो सारे किए पर बेवश थे हम, असमर्थ हुए कल से मैं तो अभी हूं परिचित कहां हो रहा मेरा जीवन क्षय है अभी हूं घिरा मैं कांटों से हर ओर से जैसे बुरा चलता मेरा समय है अभी अब तृष्णा कहूं या अपेक्षा मेरी अधिकार कहूं या  कि इक्षा मेरी प्राप्त वैसे तो सम्पूर्ण कुछ भी नही ये जीवन भी जैसे कोई भिक्षा मिली कष्ट सहना हैं और फिर चले जाना है अंत मेरा लगे जैसे तय है अभी हूं घिरा मैं कांटों से हर ओर से जैसे बुरा चलता मेरा समय है अभी छुपता फिरता हूं ना जाने क्यों आज कल किसका खाता मुझे ऐसा भय है अभी

बनारसी प्रेम

चित्र
  एक कलम , पत्र और श्याही लूं अब एक दूजे का सार लिखें गहन चिंतन पूरे मन से कर आ दोनो को विस्तार लिखूं तुम शहर बनारस की ऋतु वसंत मैं धूल का एक बवंडर हूं तुम संगेमरमर की चमक धमक मैं काला सा एक खंडहर हूं तुम घाट घाट बहती गंगा मैं घाट का अंतिम पत्थर हूं  तुम सरल, शांत, सुंदर स्वरुप मैं व्यवहारों से फक्कड़ हूं तुम अस्सी घाट की शाष्त्रवादी मैं परिभाषित आवारा हूं तुम जैसे शाम दिसंबर की में अंतिम जीवन यात्रा हूं तुम काशी की सी आदि अंत मैं बीच लहर में फसा हुआ मणिकर्णिका जैसी रौशन तुम मैं मृत्यु सैया में धसा हुआ तुम प्रेम पूर्ण और पाक साफ मैं मटमैली सी सीढ़ी हूं तुम गंगाजल की ठंडक हो में दरस तरसती ये पीढ़ी हूं तुम वो बनारस हो प्रिए जो तंग गली में बसता है जो खिलखिला कर हंसता है जो गंगा को जाने का रस्ता है मैं वो बनारस हूं प्रिए  जो ट्रैफिक जाम में ठहरा सा  जो शंख ध्वनि से बेहरा सा जो गहन रहस्य से गहरा सा एक बात बताओ मुझको प्रिए क्या आसान है तुम सा होना कि, मोह, मर्म से तुम अछूत  जन्म , मरण, भविष्य, भूत सब काल चक्र गए पीछे छूट तुम गौरी शंकर की सी मूर्त शक्ति, तेज, की तुम स्...

कारोबार

चित्र
  प्रस्तुत कविता जिसका शीर्षक "कारोबार" है, यह "श्री बृजपाल मलिक उर्फ मलिक मदहोशी जी" की नशा उन्मूलन पर आधारित सुप्रसिद्ध "काव्य संग्रह पुस्तक नशा कैंसर" से ली गई है, जो कि समाज को नशे से दूर रहने और उसे समूल उखाड़ फेंकने के लिए प्रेरित करती है। इतनी सुंदर, प्रेरक और अर्थपूर्ण कविता को इस मंच तक पहुँचाने के लिए मैं श्री बृजपाल मलिक उर्फ मलिक मदहोशी जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। क्यों फैला कारोबार, नशा क्यों बिकता है। मत खाओ मेरे यार, जमाना पिसता है।। क्यों फैला..... धीमा जहर है पहचानों, मत खाओ प्यारे इंसानों। जो तुम्हें खिलाना चाहता है, उसकी साजिश को पहचानों।। परिवार में हो तकरार, प्यार कहाँ टिकता है। क्यों फैला..... जहर जो खाना शुरू किया, घर में झगड़े ने जन्म लिया। परिवार रोकता रहा तुझे पर , तूने अपना काम किया।। ना काबू रख पाया खुद पर, ना कभी रोकने से रूकता है। क्यों फैला..... आत्महत्या ही करनी है, जाकर कट जा तू रेल से। नशे के चक्कर में तुझको, कई बार छुड़ाया जेल से।। तिल-तिलकर खुद मरता है, फिर क्यों मरने से डरता है। क्यों फैला..... खुद तो मर जाएगा ज...