जैसे कोई कर्ज हो उमर भर ठहरा

एक गुनाह कुछ यूं हमारे सर पर ठहरा जैसे कोई कर्ज हो उमर भर ठहरा चला था ख़ाबों में देखे हर रास्ते पर मैं जनम का अंधा मैं हर रास्ते पे जा कर ठहरा गया है जब से वो शक़्स जिसको हम वालिद कहते थे हमारी आँखों में तब से है कोई समुंदर ठहरा उदासी का मौसम जिस बस्ती में छाया हो समझो वही एक कोने में मेरा घर ठहरा लेकर आए कभी लिफ़ाफ़े में बंद एक खुश खबरी कहां मुकद्दर में मेरे ऐसा कोई नामाबर ठहरा इश्क में होते हुए भी साथ था मैं दूसरी के भी कैसे कह दूं की किसी का भी मैं उम्र भर ठहरा ये शगुफ़ नहीं है कहानी है ज़ीश्त की मेरी फकत एक यही मुझमें अब तलक हुनर ठहरा "जदीद" ऐसी ग़ज़ल कहते हो कि मालूम होता है अगले जमाने का तुमको कोई हो डर ठहरा Insta ID - @jadeed_nazmkaar Link - https://www.instagram.com/jadeed_nazmkaar?utm_source=qr&igsh=NzBud2hxNzhkOHo5