संदेश

अक्टूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लौहपुरुष

चित्र
  वो आदमी थे या कोई दरख़्त थे, इरादों से वो बड़े ही सख़्त थे। जिन्होंने दी थी देश को अखंडता, वो दूरदृष्टा और देशभक्त थे।। चुनें गए थे राष्ट्र के प्रधान वो प्रथम, परन्तु त्याग पद को वो महान बन गए। विवेक, सत्यवान और कर्मशील वो, स्वयं ही राष्ट्रधर्म की पहचान बन गए।। ना पद की चाह थी उन्हे, आजाद ही खुश थे। वो कोई और नहीं, वो तो लौहपुरुष थे।।

उठो, सवेरा हुआ है।

चित्र
उठो, सवेरा हुआ है। जागो, नया दिन आया है। प्रभात, किरणों की चादर ओढ़, नयी उमंगों की लहर लाया है। आसमान कुछ नीला हो गया, सूरज नयी किरणें बिखेर रहा है। चिड़िया चहचहा कर गीत गा रही है, प्रकृति सबको नवीन ऊर्जा दे रही है। उठो, अपनी आंखें खोलो, नयी सोच और नया अंदाज ढूँढो। अपने सपनों की दुनिया में खो जाओ, जीवन की नयी उड़ान पर निकलो। प्रकाश साफ दृष्टिकोण लाया है, आओ, नए नजरिए के साथ नयी शुरुआत करें। सुबह की इस पावन खुशियों के साथ, जीवन को सुंदर सपनों और प्रयास से भर दें। उठो, सवेरा हुआ है। जागो, नया दिन आया है। प्रभात, किरणों की चादर ओढ़, नयी उमंगों की लहर लाया है।

हाँ सर्वविदित है विजय है सत्य से।

चित्र
यह आ रही आवाज़ है नेपथ्य से, हाँ सर्वविदित है विजय है सत्य से। निःस्वार्थ का भावार्थ है  कि त्याग दें हम स्वार्थ को, अपनाएं निज जीवन में हम सेवार्थ को, परमार्थ को। जीवन के मूल्यों पर चलें, जीवन में उच्च विचार हो, मन में हमारे एकता, सदभावना और प्यार हो। ना शर्मसार हों स्वयं के कृत्य से, हाँ सर्वविदित है विजय है सत्य से। राम ने रावण को मारा, पाप पर पाई विजय, सत्यभाषी हम बनें, यह है अजर, यह है अजय। पांडवों से युद्ध में मारे गए कौरव सभी, पांडवों ने सत्य का ना साथ छोड़ा था कभी। मुख मोड़ लें अधर्म और असत्य से, हाँ सर्वविदित है विजय है सत्य से।

जीवन तेरा इरादा क्या है?

चित्र
पा कर खोना, खो कर पाना, जग में इससे ज्यादा क्या है? सुधा कहीं और कहीं हलाहल, जीवन तेरा इरादा क्या है? मंजिल दूर नही है लेकिन, मंजिल को पाने की खातिर, इंसान में विश्वास है कितना, खुद से खुद का वादा क्या है? सुधा कहीं और कहीं हलाहल, जीवन तेरा इरादा क्या है? आँखों में उत्साह अगर हो, मन में भी विश्वास अगर हो और रंगों में भरा हो साहस तो इस सफ़र में बाधा क्या है? सुधा कहीं और कहीं हलाहल, जीवन तेरा इरादा क्या है? जीवन में कुछ मित्र मिले हैं, जैसे जगमग दीप जले हैं, मित्र, मित्र की मर्यादा है, क्या पूरा और आधा क्या है? सुधा कहीं और कहीं हलाहल, जीवन तेरा इरादा क्या है?

ऐ जिन्दगी तूने जीना सिखा दिया

चित्र
ऐ जिन्दगी तूने जीना सिखा दिया। ऐ जिन्दगी तूने हर गम पीना सिखा दिया।। ऐ जिन्दगी तूने मुझे मजबूत बनाया है। इसलिये मुझे आज तुझ पे बहुत प्यार आया है।। ऐ जिन्दगी आ मेरे पास तुझे गले लगा लूं। छोड़ के सारी बातें, सब सिर्फ तुझ पे लुटा दूं।। ऐ जिन्दगी मुझे डर था कि तुझे प्यार करने से मेरे रिश्ते टूट ना जाएं। अच्छा हुआ भ्रम टूट गया, चल खुल के जिया जाए।। ऐ जिन्दगी चल, तेरे साथ चलने का फैसला किया। शुक्रिया ऐ जिन्दगी तूने हर हाल में जीना सिखा दिया।। रचनाकार अनीता झा

कंटकों का ध्यान ना कर, लक्ष्य का संधान कर

चित्र
कंटकों का ध्यान ना कर, लक्ष्य का संधान कर। स्वयं पर विश्वास कर, तू सत्य का आह्वान कर।। कार्य कर परहित के तू, ना स्वयं पर अभिमान कर। स्वयं पर विश्वास कर तू, सत्य का आह्वान कर। शुभ कर्म कर कि आत्मग्लानि का कदापि न भार हो। तेरे विचारों से प्रखर ऊर्जा का नव संचार हो।। आदर्श पर चल कर सदा, तू स्व-चरित बलवान कर। स्वयं पर विश्वास कर तू सत्य का आह्वान कर।। ज्यों कृषक कर घोर श्रम, जग को खिलाता रोटियां। त्यों अडिग निश्चय से झुकती पर्वतों की चोटियां।। हो स्वयं से तू सफल, तू स्वयं का अनुमान कर। स्वयं पर विश्वास कर तू सत्य का आह्वान कर।। मनन कर अंतःकरण का, सीख ले जिजीविषा। लोकहित की भावना फैला तू चारों ही दिशा।। संकल्प कर स्व-आचरण से शील का निर्माण कर। स्वयं पर विश्वास कर तू सत्य का आह्वान कर।। सिंह मृग की दौड़ से दोनो की है जीवंतता। कामना पिंजरे के खग की तोड़ दे परतंत्रता।। प्रश्न तू कर ले स्वयं से, स्वयं ही समाधान कर। स्वयं पर विश्वास कर तू सत्य का आह्वान कर।। ना त्याग नैतिक मूल्य तू, आए भले ही आपदा। तेरे चरित्र की उच्चता ही, है तेरी निज संपदा।। कर के असत्य का आचरण, ना स्वयं को निष्प्र...

किसने रोका है तुझे ऊपर उठने से

चित्र
किसने रोका है तुझे ऊपर उठने से। एक नज़र डाल जरा ऊपर भी घुटने से।। कब तलक रहेगा सुविधाहीन वंचित। मस्तिष्क को कर सुविचारों से सिंचित।। गिरह खोल  स्वयं का निर्माण कर। कर्मठी, उद्यमी, परिश्रमी इंसान बन।। कुछ सपने अपनी आँखों में पाल। वक्त को अपने अनुसार ढाल।। कब तक शर्म की सीलन में सड़ेगा। निकल एक दिन तो लड़ना ही पड़ेगा।। न हो इस तरह किंकर्तव्यविमूढ़। निश्चय कर हो जा सफलता पर आरुढ़।। शर्म संकोच की दीवार गिरा दे। सम्मान स्वयं का ह्रदय में जगा दे।। यदि तू ख़ुद को इज्जत नहीं देगा। तो तेरे होने  न होने से फर्क नहीं पड़ेगा।। आत्मसम्मान की खातिर दुनिया से भिड़ना पड़ता है। अपने अधिकार के लिए हर रोज लड़ना पड़ता है।। इसलिए तैयार हो जा संघर्ष ही जीवन है। कुछ न करना न सोचना न विचारना ही मरण है।।

अल्फाज़ बना बैठे हैं हम

चित्र
डुबो कर रोशनाई में, कलम की आशनाई में औ कागज़ की गवाही में, मिला लफ्ज़ को लफ्जों से, अल्फाज़ बना बैठे हैं हम। अंजाम से हो बेखबर, मंज़िल से हो कर बेफिकर, है लापता अपनी डगर,  फिर भी सुनसान अंधेरों में, आगाज़ बना बैठे हैं हम। मौसिक़ी की चाह में, दर्द-ए-दिल की आह में, चाहतों की राह में, खुद को खुद से ही यहाँ, एक साज़ बना बैठे हैं हम। खुद में हो कर गुमशुदा, दुनिया से होकर के जुदा, हो दिल ही दिल में ग़मज़दा, कुछ कर ना सके तो खुद को ही, एक राज़ बना बैठे हैं हम। बेख़ौफ़ जिया जाए कैसे, यह ज़हर पिया जाए कैसे औ ज़ख्म सिया जाए कैसे, अब “राम” नया एक जीने का, अंदाज़ बना बैठे हैं हम।

अधिकार

चित्र
  अधिकार भाव से हर कोई, कहता है दो अधिकार मुझे। आधार मुझे, आहार मुझे, दो रहने को घर-बार मुझे। कर्तव्य भाव पर कोई नही, कहता है सीना ठोक ठोक। कर्तव्य निभा ना पाऊँ तो, दो घृणा और धिक्कार मुझे। माँ-बाप अनाथालय में हैं, वो स्वयं वाचनालय में है। कहता वाचन में चीख चीख, दो सेवा का अधिकार मुझे। वह पाठ अमन का करता है, और घर में हिंसा करता है। फिर आज स्वयं से कहता है, क्यों मिला नही है प्यार मुझे। बाबाओं को, नेताओं को, और बुद्धीजीवियों को देखो। करते है बात अमन की और कहते हैं दो हथियार मुझे। मैं "राम" लिखूँ ऐसी कविता, जिसको पढ़ पढ़ कर पाठकगण। दें मुझको स्नेह, प्रशंसा ही, है इतना तो अधिकार मुझे।

अंधतमस से ग्रस्त जीव का तम अरि दीप्त उजाला तुम।

चित्र
अंधतमस से ग्रस्त जीव का तम अरि दीप्त उजाला तुम। वैष्णवजन के तुम बैकुंठ हो शिव भक्तों का शिवाला तुम। तुम हो ब्रम्हा का ब्रम्हलोक गौमाता का गौशाला तुम। रचना, पालन, संहार तुम्ही गऊ, गंगा और हिमाला तुम। भक्ति सुधा की क्षुधा पिपासा प्रत्युत्तर में निवाला तुम। जो है विलीन तुममें केवल उस मस्त भक्त का हाला तुम। तुम गीता का उपदेश सुगम कुरुक्षेत्र खड़े विकराला तुम। सागर जिससे भयभीत हुआ वह शर से प्रकटी ज्वाला तुम। हो तिलक तुम्ही, तुम ही त्रिशूल चित्ताकर्षक मृगछाला तुम। मैं क्या दूं चारों ओर तुम्ही थाली, प्रसाद और माला तुम।

हाइकु 3

चित्र
*********** 1. "शब्द" संसार फैलाए सूविचार सुख आधार 2. "शब्द" रचना जब जुबान से हो "राम" बचना 3. "शब्द" विन्यास करने का प्रयास देता है आस 4. "शब्द" बोलते मन में छुपे राज़ "राम" खोलते 5. "शब्द" तोलिए मनोभाव खोलिए फिर बोलिए *************

जनहित में जारी

चित्र
आइए आज चलते हैं हंसी ठिठोली से भरे इस सफर में जो हमें हास परिहास की ट्रेन पर बैठ कर पूरा करना है। इस सफर में हास्य, मजाक, ठठ्ठा, उपहास, प्रसन्नता, खुशी, अट्टहास, ठहाका और खिल्ली जैसे स्टेशन होने के बावजूद यह ट्रेन हमें एक गंभीर विषय के चिंतन और मनन पर ले जाकर छोड़ेगी, तो आइए चलते है आनंद भरे इस मजेदार हंसाते, गुदगुदाते सफर में। आज मेरी हास्य कविता का शीर्षक है "जनहित में जारी" जो कि एक सामाजिक बुराई पर भी आपका ध्यान आकर्षित करेगी। करता हूं जनहित में जारी समाचार यह आज। इस घटना से शिक्षा ले कर रोको गलत रिवाज।। शर्मा जी की हेकड़ी धरी रह गई सारी। घटना का वर्णन करूं कर जनहित में जारी।। शर्मा जी अब ले रहे जैसे तैसे सांस। जब से लिया दहेज है गले पड़ी है फांस।। सोने का बेलन मिला चांदी का चकला। शर्मा जी के सर पे बाजे ता धिन धिन तबला।। ता धिन धिन तबला तिनक धिन नाच नचाए। नहीं किसी की हिम्मत आकर उन्हें बचाए।। शर्मा जी की बीवी बोली खाना नहीं पकाऊंगी। दस लाख का नगद दिया है होटल में ही खाऊंगी।। पोछा तुम्ही लगाना तुम ही कपड़े धोना। मेरे पास न आकर कोई दुखड़ा रोना।। शर्मा जी से जब पूछा कैसे हैं...

हाइकु 2

चित्र
1 ********** सौभाग्यशाली मात-पिता की गोद बेटियों वाली *********** 2 ************ पुष्प बेटियाँ कहते अभिशाप जघन्य पाप ************* 3 ********* बेटियाँ बोझ कैसी यह घिनौनी मानव सोच ********** 4 ********** अब सबला माँ, बहन, बेटियाँ, नही अबला ********** 5 ************* पिता का मान बेटियाँ माँ की शान शक्ति महान ************** 6 *********** छीनो न श्वास कन्या वध पाप है करो विश्वास ************

हाइकु 1

चित्र
1 ======= जिंदगी अर्थ हँसना, मुस्कुराना जीने की शर्त ======= 2 ======= जिंदगी गर्त गम में डूब जाना आँसू है व्यर्थ ======= 3 ======= जिंदगी अर्थ सुनहरी यादों की धुंधली पर्त ======= 4 ======= जिंदगी पथ मानव है पथिक मौत गंतव्य ======= 5 ======== कोई भी कहीं कायदा-ए-जिंदगी समझा नही ======== 6 ======= सत्य विचार जिंदगी का अर्थ है परोपकार =======

“राम” अब तक पढ़ न पाया क़ायदा-ए-ज़िन्दगी

चित्र
परिस्थिति अनुकूल तो, होती कभी प्रतिकूल है, मन में कभी उल्लास तो, चुभता कभी एक शूल है। निःशब्द सा एकाकीपन कभी हृदय को झकझोर दे, कभी सुखद अनुभव से हृदय मायूसियों को तोड़ दे। कभी अनमनी, अनजान सी राहों पर चलती ज़िन्दगी, कभी बन के सपने सुरमई आँखों में पलती ज़िन्दगी। कभी ज़िन्दगी लगती है जैसे हो मुलायम, नर्म सी, कभी तोड़ देती है हदें यह ज़िन्दगी बेशर्म सी। कातिलाना मुस्कुराहट से ये हँसती है कभी, बन के खुशियों का समंदर दिल में बसती है कभी। है कोई जो जानता है ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा, क्यों कभी दिल खुशनुमा है, क्यों कभी है ग़मज़दा। सोच कर हैरान हूँ कि चीज़ क्या है ज़िन्दगी, “राम” अब तक पढ़ न पाया क़ायदा-ए-ज़िन्दगी।

मैं लेखनी हूँ, क्या लिखूँ

चित्र
------------------------------------------------------ मैं लेखनी हूँ, क्या लिखूँ, विषय वस्तु का भंडार है, किस पर लिखूँ, क्या छोड़ दूं, यह प्रश्न बारम्बार है | मैं प्रेरणा के, चेतना के शब्द ही दो बोल दूं, या भ्रष्ट नेताओं की मैं करतूत सारी खोल दूं | सौन्दर्य रस का काव्य लिख, मन में भरूँ उमंग ही, या हास्य से मैं स्याही ले, लिख डालूँ कोई व्यंग ही | मैं करुण रस ऐसा लिखूँ कि नीर आँखों से बहे, या “राम” कुछ ऐसा लिखूँ, श्रोता लगाएं कहकहे | सामाजिक कुरीतियों की मैं, लिख कर करूँ आलोचना, या कुछ नया लिखने की मैं फिर से बनाऊँ योजना | कष्ट निर्धन का लिखूँ या विलासिता धनवान की, या मैं लिखूँ एक आरती, भक्ति भरी भगवान की | या फिर, लिखूँ सौहार्द से परिपूर्ण एक कविता नई, जिससे बहे जनचेतना, सद्कर्म की सरिता नई |   ----------------------------------------------------------

निराकारं, निर्विकारं, निर्गुणं परमेश्वरम

चित्र
सर्वव्यापी, परमशक्ति ईश को कर लें नमन। निराकारं, निर्विकारं, निर्गुणं परमेश्वरम।। सृष्टि के घट घट में और कण कण में जिनका वास है। उनकी ही महिमा से तो हर जीव में हर श्वास है।। हर बुराई का हमें करना हृदय में है शमन। निराकारं, निर्विकारं, निर्गुणं परमेश्वरम।। हम निरर्थक लोभ में अब और ना आसक्त हों। ईश माता और पिता हैं, हम उन्हीं के भक्त हों।। शुभ विचारों से है करना हमको अपना शुद्ध मन। निराकारं, निर्विकारं, निर्गुणं परमेश्वरम।। इंद्रियों को संयमित कर भक्ति के रथ पर चलें। पाप को तज, ईश को भज, सत्य के पथ पर चलें।। ना किसी को कष्ट दें हम, आज ही से लें ये प्रण। निराकारं, निर्विकारं, निर्गुणं परमेश्वरम।। सर्वव्यापी, परमशक्ति ईश को कर लें नमन। निराकारं, निर्विकारं, निर्गुणं परमेश्वरम।।