माँ
माँ जान जाती है,
बच्चे की मनःस्थिति कैसी है।
आप कह दो,
मैं ठीक हूँ,
फिर भी वो जान जाती है,
परिस्थिति कैसी है।।
माँ की याद आने पर भी,
मुझ जैसे बच्चे,
मिलने जाते नहीं।
माँ भी तड़पती होगी,
क्योंकि उसे भी बच्चे समय से,
मिल पाते नहीं।।
माँ जान बूझ कर,
अपने बच्चे को,
पास बुलाती नहीं।
शांत भाव से,
बच्चों की गृहस्थी बचाती है,
माँ जताती नहीं।।
माँ की जगह,
कोई नही ले सकता।
माँ जैसा प्यार,
कोई नहीं दे सकता।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें