शिक्षक
. **शिक्षक**
शिक्षक वही जो, सच्चे मानक में,
निष्पक्ष हर बच्चे का, ध्यान रखे।
एक ही सांचे से, ढालें सबको,
गुणवत्ता का उनमें उत्थान करे।
हाथ न छोड़े, कमजोर शिष्य का,
उसकी नैया भी,मझधार से पार करे।
बाहर बच्चे जब, स्कूल से निकले,
हर मानदंड में सदा, खरे उतरें।
श्रेष्ठ शिक्षक वही, कहलाते जिनके,
पीठ पीछे भी, बच्चे सम्मान करें।
अच्छे शिष्य तो सदा, करते ही हैं,
उद्दंड बिगड़े भी, दिल से मान करें।
✍️ विरेन्द्र शर्मा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें