चाय होनी चाहिए

 

┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉┈

दिनांक: 04/07/2025

चाय होनी चाहिए

┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉┈


उठते ही सुबह,

हैलो हाय होनी चाहिए।

एक प्याली हाथ में,

चाय होनी चाहिए।


सुनने वालों की भी,

यही राय होनी चाहिए।

गरमागरम खुशबुदार,

चाय होनी चाहिए।


टेन्शन तमाम हो,

या हो रहा जुकाम हो।

काली मिर्च, अदरक वाली,

चाय होनी चाहिए।


मेहमान चार हों,

या वर्षा की फुहार हो,

मिर्ची के पकौड़े और,

चाय होनी चाहिए।


┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉┈

स्वरचित एवं मौलिक रचना

अर्चना श्रीवास्तव

नवा रायपुर, छत्तीसगढ़

┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉┈

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज, अभी नशे का सामान छोड़ दीजिए

पत्रकारों के लिए विशेष रचना

सबके पास कुछ ना कुछ सुझाव होना चाहिए।